मुंगेर: कोरोना का नया हॉटस्पॉट


मुंगेर, बिहार :: बिहार में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। कल कुछ नए जिलों ने मामलों की सूचना दी। आज की ब्रेकिंग न्यूज मुंगेर में दोपहर तक 4 नए मामले दर्ज किए गए हैं। मुंगेर का जमालपुर क्षेत्र कोविद -19 मामलों का केंद्र बन गया है। आज के मामले में मुंगेर ने बिहार के सभी जिलों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है।  लोगों से संपर्क किया जा रहा है। उन्हें घर पर रहने की सलाह दी जा रही है

Comments

Popular posts from this blog

CORONA VIRUS IN INDIA : Story of 30 days of lockdown in India

Module-१: Q&A निष्ठा प्रशिक्षण-2020 : NISHTHA Online TRAINING 2020