Posts

Showing posts from May, 2020

LOCKDOWN- 5 या UNLOCK-1

22 मार्च से शुरू हुआ लॉक डाउन  लगातार 31 मई तक जारी रहा । अब 1जून से 30जून तक होने वाला  लॉक डाउन है या अनलॉक के तरफ हम जा रहे है इसको समझना होगा । भारत ने बहुत ही समझ दिखाते हुए लॉक डाउन को शुरू में ही लागू कर दिया ।जिसकी तारीफ भी हुई मगर अब जब हम 60दिन से ज्यादा गुज़र चुके हैं और इस महामारी कि रफ्तार रुकी नहीं है तो कुछ सवाल उठने लगे हैं। क्या हमे ने लॉक डाउन करने में जल्दी कर दी? इस सवाल के जवाब में हम अन्य देशों के डाटा को देखेगे तो लगता है शायद हमें थोड़ा और इंतजार करना चाहिए था। अन्य देशों की तुलना में कोरोना संक्रमित लोगों की  हमारी संख्या भले ही कम हो मगर लॉक डाउन के बाद अन्य देश में इसकी संख्या में गिरावट आए जब की भारत में अभी भी नए संख्या लगातार ऊपर जा रही है। लॉक डाउन 4 के अंतिम दिन में 8700 से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई ,जो अभी तक के एक दिन के आंकड़े में सब से ज्यादा है।  भारत में कोरोना का पिक आया या नहीं इस बात को समझना थोड़ा मुश्किल है मगर ये साफ है कि लोक डाउन के बाद जो रियायत लोगो को मिलने वाली है ये एक नया मुसीबत को आमंत्रण देने जैसा है । जून का पूरा

COVID-19 LIVE DATA

COVID-19 LIVE

BIHAR MATRIC RESULT 2020

Image
BIHAR MATRIC RESULT 2020  🌹 सभी को शुभकामनाएं🌹 बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट-2020     BIHAR MATRIC RESULT             BIHAR BOARD MATRIC RESULT बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 ROLL NUMBER: ROLL CODE: OR Title of the document Visit official website ⬆️We are not available currently रिजल्ट घोषित हो गया है. latest updates ...topper's list released Topper's list 2020 Bihar matric result  Latest update :-2 Latest update:3

सुपर साइक्लोन :: अम्फान

Image
भयंकर रूप सकता है सुपर साइक्लोन' अम्फान सुपर साइक्लोन :: अम्फान   दक्षिण बंगाल सागर में बना समुद्री चक्रवात या सुपर साइक्लोन ::" अम्फान "  भीषण समुद्री चक्रवात (सुपर साइक्लोन) में तब्दील होने लगा है।पिछले कुछ घंटों में अम्फान चक्रवात ने दक्षिणपूर्वी बंगाल की खाड़ी और इसके आस पास के इलाकों से छह किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिमी इलाकों की तरफ रुख कर किया और भयानक रूप ले लिया है। अगले 12 घंटों में  सुपर साइक्लोन :: अम्फान और भी ज्यादा गंभीर हो सकता है।इससे 19 और 20 मई को ओडिशा ,पश्चिम बंगाल ,बिहार ,झारखंड समेत कई राज्य प्रभावित हो सकते हैं।चक्रवाती तूफान अम्फान के खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट है।एनडीआरएफ के डीजी ने रविवार को बताया कि ओडिशा में 10 टीमें भेज दी गई है, इसके साथ ही हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। झारखंड सरकार ने भी पूरे राज्य में अलर्ट कर दिया है । सुपर साइक्लोन :: अम्फान  वर्तमान में सुपर साइक्लोन :: अम्फान के कारण 100 से 130 किलोमीटरप्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान

Matric result :: Bihar 10th exam result

Image
बिहार 10th result2020 बिहार में मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार सभी विद्यार्थी कर रहे हैं ।रिजल्ट के बारे में लेटेस्ट अपडेट यह है कि कॉपी के मूल्यांकन हो चुका है । टॉपर्स के वेरीफिकेशन और इन्टरव्यू के बाद आप यह उम्मीद की जा रही है कि 20-21 मई तक रिजल्ट आ सकता है ।हालांकि अभी तक किसी भी BSEB,पटना के द्वारा इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार बुधवार को परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो सकते हैं ।बोर्ड ने कहा था कि मूल्यांकन पूरा होने के 7दिनों के भीतर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। मूल्यांकन पूरा हो गया है तो स्पष्ट है कि बीएसईबी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2020 के परिणाम एक दो दिनों के भीतर ही ऑनलाइन जारी हो सकता है।छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करके इसे चेक कर सकते हैं। कल हो सकती है भारी बारिश.... यहां जाने कारण! सुपर साइक्लोन:: अम्फान आप यहां रजिस्टर करे हम सब से पहले आप तक रिजल्ट देगे। सबसे पहले रिज़ल्ट के लिए रजिस्टर करें.  उन वेबसाइट्स की सूची जहां परिणाम देख सकते हैं, नीचे दी गई है. - https:// biharboardonline.bihar.gov.in    - https://bih

कोरोना वायरस का बिहार पर वार :: जीत या हार !!

Image
कोरोना वायरस का बिहार पर वार :: जीत या हार !! कोरोना वायरस का बिहार पर वार :: जीत या हार !! भारत से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमित लोगो की संख्या एक लाख तक जाने वाली है।यह चिंता का विषय है।बिहार में भी  लगातार लॉकडाउन होने के कारण अब लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा होने लगी है की 17 मार्च के बाद लॉकडाउन का प्रारूप कैसा होगा ।सरकार की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि Lockdown-4.0आने वाला है और भले ही इसका स्वरूप पिछले लॉक डॉन से अलग होगा ।जो भी हो जनता को अभी किसी प्रकार की कोई राहत की खबर नहीं आने जा रही है ।हमें लोकडाउन का सामना अभी लंबे समय तक करना हो सकता है ।साथ ही  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी लंबे समय तक करना पड़ेगा । महामारी के कारण पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, भारत में भी स्थिति कुछ अलग नहीं है । सरकार आर्थिक गतिविधियों को चलाने के लिए प्रयास कर रही है परंतु प्रवासी मजदूरों के वापस जाने के कारण कुछ गंभीर समस्याएं भविष्य में आने वाली है। कैसे बनवाएं e-pass यहां जाने..... महाराष्ट्र ,गुजरात और दिल्ली में हालात  चिंता

हर्ड इम्यूनिटी:: क्या सरकार के कदम इस ओर हैं..

Image
हर्ड इम्यूनिटी: क्या ये भारत हर्ड इम्यूनिटी संभव है? जब तक कोरोना वायरस का कोई इलाज़ नहीं मिल जाता, तब तक सोशल डिस्टेंसिंग ही हमें बचा सकता है । ये बात सभी मान चुके है ।हम कब तक घरों में रह सकते है ये सवाल सब के मन में है। कोरोना को हारने का विकल्प क्या है? कोरोना के मरीजों की पहचान बताना अपराध है ! क्यों ? यहां जानें। सरकार के हर प्रयास के बाद भी कोरोना अभी भी रुका नहीं है।इन्हीं प्रयासों के बीच "हर्ड इम्यूनिटी’ के ज़रिए इस वायरस को कंट्रोल करने की बात सामने आई।क्या है ये "हर्ड इम्यूनिटी"!! आइए आसान भाषा में समझने का प्रयास करते हैं। अगर कोई बीमारी किसी बड़े समूह में फैल जाती है तो इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता उस बीमारी से लड़ने में संक्रमित लोगों की मदद करती है। बहुत से लोग  उस बीमारी से ‘इम्यून’ हो जाते हैं, मतलब उनमें प्रतिरक्षात्मक गुण विकसित हो जाता है और फिर उनको शरीर पर उस बीमारी से खतरा कम हो जाना जाता है।जब बहुत ज्यादा आबादी इम्यून हो गए तो फिर ये संक्रमण थम सकता है ।वैज्ञानिकों का एक समूह ये मानता है कि भुखमरी से लोगो को बच

AMAZON.IN पर ले सकते है जरूरी सामान ......

 कोरोना का संकट अब धीरे-धीरे गहराता जा रहा है। लोगों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि हम अपने जरूरी सामान को ऑनलाइन खरीदारी करना शुरू कर दें। कोरोना  के बाद जब हम बाहर निकलेंगे तो कुछ चीजें हमारे जीवन का अंग बन चुकी होगी। मस्क ,हंड ग्लव्स, सैनिटाइजर,थर्मल स्कैनर, फ्लोर क्लीनर आदि। अमेजॉन पर मिलने वाले सभी प्रोडक्ट्स ओरिजिनल होते हैं साथ ही होम डिलीवरी के चार्ज को भी टाला जा सकता है यदि आप 500 रुपए से ऊपर की शॉपिंग करते हैं।

आत्मनिर्भर भारत

Image
पोस्ट coming soon ..... typing..........

कौन कौन सी ट्रेनें बिहार से होकर गुजरने वाली है!

Image
जो लोग इस बात का इंतजार के रहे थे कि बिहार की लिए ट्रेनें कब खुलेगी, लॉकडाउन के बीच उनको बड़ी खुशखबरी मिली है सोमवार को कि शाम से कुछ ट्रेनों को ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू हो गए है । मंगलवार से कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है। इनमें  बिहार के लिए पांच ट्रेनें चलाई जाएंगी। पटना के लिए 3 और गया के लिए 2 ट्रेनें  हैं। 15 शहरों के लिए ट्रेनों का परिचालन की बात की गए है इनमें ज्यादातर ट्रेनें प्रतिदिन चलने वाली है। हैं। 12 मई से शुरू होने वाले 15 स्पेशल ट्रेन में से पटना के साथ डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, रांची, भुवनेश्वर जाने वाली 6 ट्रेन बिहार से होकर ही गुजरेगी । पहली यात्री ट्रेन दिल्ली से पटना के लिए शाम 7.20 में खुल गई है। बिहार से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या काफी है कि बिहार के लिए अच्छे बात है । ट्रेनों की बुकिंग के लिए इतना ज्यादा ट्रैफिक आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर आया की एक समय ये कुछ घंटो के लिए बंद हो गया था।फिर कुछ घंटे बाद इसे फिर से बहाल कर लिया गया । https://www.irctc.co.in  सिर्फ IRCTC की वेबसाइट पर ही ये बुकिंग की जा सकेगी ,ये बात सब को पहले ह

COVID- 19:: OUR STRATEGY AND LIMITATIONS। ।COVID- 19 :: हमारी रणनीति और सीमाएँ

Image
भारत सरकार कोरोना वायरस के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए हर रोज नए कदम उठा रही है। अभी तक हम ऐसी स्थिति में हैं कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार वायरस के प्रसार को कुछ हद तक रोकने में सक्षम रही है। तीसरे लॉकडाउन में अब सिर्फ सात दिन बाकी है और हर दिन मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है ।ये कई सवाल उठते हैं।  सरकार का अगला कदम क्या होगा?  कोरोना का प्रसार कब रुकेगा? हमें क्या कदम लेने चाहिए?  सरकार ने आर्थिक गतिविधियों के लिए छूट दी है। दिन-ब-दिन इन ढील में बढ़ोतरी की जा रही है। एक तरफ सरकार जल्द से जल्द उनकी आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है और दूसरी तरफ  प्रवासी मजदूरों को अपने गृहनगर भेजने के लिए कदम उठा रही है। प्रवासी मजदूर किसी भी तरह से अपने घर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। काम की अनिश्चितता शुरू हो रही है, वे इन कस्बों में नहीं रहना चाहते हैं। इसके बुरे परिणाम होंगे। देश के जीडीपी में अधिकतम योगदान देने वाले कुछ प्रमुख राज्यों जैसे महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, यूपी और दिल्ली में, वर्तमान में देश में कुल COVID-

WHATSAPP TRICK :: use delete for everyone option at your will

Image
कई बार ऐसा होता है कि हम किसी मैसेज को व्हाट्सएप पर गलती से सेंड कर देते हैं और फिर उस मैसेज को वापस डिलीट करना होता है ।व्हाट्सएप के अपडेटेड वर्जन मैसेज को डिलीट करने के लिए समय दिया जाता है।आप डिलीट फॉर ऑल ऑप्शन का इस्तमाल करते हैं।मगर यदि समय अधिक हो जाए तो ये ऑप्शन आपको नहीं मिल पाता । यदि आप फिर भी उस मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं तो उसके लिए इस है ट्रिक कर इस्तमाल सकते हैं । नीचे दिए गए टिप्स को अपनाएं और आप उस मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। Step:1 :: Internet off Step:2:: setting< apps <whatsapp<force stop  Step:3::  जिस फोटो को डिलीट करना है उसको सेंड करने का टाइम और डेट लिख लें। Step:4:: setting<additional setting<date&time ( Date and time   में use network providers time zone को off कर दें।) Time zone को off कर दें। Step:5:: अब आप के फोन पर पुराना टाइम और डेट दिखा रहा होगा । वॉट्सएप पर कर उस फ़ोटो को डिलीट करें । वहां उस फ़ोटो पर " डिलीट फॉर एवरीवन " का ऑप्शन मिलेगा। अगर आपको अभी भी कोई प्रॉब्लम

विशाखापत्तनम गैस लीक:: Viskhakapatnam gas leak::Vizag gas leak

Image
आज सुबह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक बड़ा हादसा हो गया । इस हादसे कि खबर ने एक बार फिर सभी को  भोपाल गैस त्रासदी की याद दिला दी।विशाखापट्टनम से एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज की ख़बर आई। गैस रिसाव की घटना एक प्लास्ट्रिक फैक्ट्री में हुई। यहां से पीवीसी गैस लीक कि बात सामने आ रही है ।   पीवीसी या स्टाइरीन गैस होती क्या है? पीवीसी यानी पॉलीविनाइल क्लोराइड (Polyvinyl Chloride) का उपयोग बिल्डिंग मैटेरियल बनाने में होता है।पीवीसी दुनिया का तीसरा सबसे भरोसेमंद प्लास्टिक उत्पाद है। पीवीसी गैस की वजह से आम लोगों की आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आना, बेहोश हो जाना जैसी चीजें हो जाती है। स्टाइरीन भी एक गैस है,लेकिन ये सॉलिड और लिक्वड रूप में भी मिलता है। ये फल ,सब्जी , मांस आदि में भी मिल जाती है। लेकिन इनका स्तर बेहद कम होता है। स्टाइरीन अपने पूर्ण असली रूप में हो तो आपको इसकी एक मीठी सी गंध आएगी। । यदि कोई भी व्यक्ति स्टाइरीन गैस अधिक मात्रा में  सूंघता हैं तो ये खतरनाक हो सकता है। फिलहाल इन दोनों गैसों के लीक होने की बात कही जा रही है जिसका कारण

e-pass कैसे बनवाएं!!

Image
ई-पास कैसे बनवाएँ. . . . .  बिहार राज्य संघर्ष समन्वय समिति के हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद सभी शिक्षकों में यह संशय बना हुआ था कि उनका योगदान कैसे होगा। इस समस्या का हल निकालते हुए आज बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया । जहां  यह निर्देश दिया गया कि जो शिक्षक अपने जिला या प्रखंड में उपलब्ध है वह अपने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जारी निर्देश के अनुसार योगदान देंगे। परंतु अब समस्या उन शिक्षकों की हो गई जो इस परिस्थिति में अपने जिला में उपस्थित नहीं है ।उनके लिए यह निर्देश है कि वह e-pass बनवा कर यात्रा करें और अपने कार्य स्थल पर पहुंचकर वहां योगदान दें ।इसके लिए अच्छी बात यह है कि शिक्षकों को कुछ समय भी दिया गया। उनका योगदान तिथि 5.05.2020 ही माना जाएगा। E-pass के लिए  अप्लाई कैसे कर सकते हैं ?इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक  इंफॉर्मेशन को भरें। आप ही पास अप्लाई कर सकते हैं https://serviceonline.bihar.gov.in/ Link: https://serviceonline

Guidelines:: before you join duty

सार्वजनिक स्थानों पर इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य •* सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना जरूरी है। दो गज की दूरी बनाए रखना होगा। • *सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अपराध होगा। *शराब, पान-तंबाकू आदि का सेवन सार्वजनिक स्थानों पर करना प्रतिबंधित है।  *दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। * दुकानों पर 5 से ज्यादा लोग नहीं रह सकते विवाह समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते। * अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग नहीं हो सकते। कार्यस्थल के लिए इन नियमों का पालन करना होगा *सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है। * कार्यालय को हमेशा सैनिटाइज करवाना होगा। *हैंड वॉश सुविधा हमेशा रखवाना अनिवार्य है। * कार्यालय को हमेशा सैनिटाइज करवाना होगा। हैंड वॉश अनिवार्य है। * काम की शिफ्टों के बीच अंतराल होना चाहिए। *सभी को अलग-अलग लंबा ब्रेक दिया जाना चाहिए। *सभी कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी है।

आप ख़तरे में है :: लोगों को जान कि परवाह नहीं

Image
Help yourself by helping others! DOWNLOAD "Aarogya Setu"... इस कोरोना के संकट में आम जनता के साथ-साथ सरकार भी परेशान है। कुछ लोगों को अभी भी कोरोना से निपटने का काम सरकार का लग रहा है । अभी भी समय है यह समझना होगा कि यह काम सरकार का ही नहीं बल्कि हमारा भी है। सरकार हमारी मदद कर सकती है ।सरकार के द्वारा उठाए गए सभी कदमों में से एक कदम है आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना जो कि बिल्कुल मुफ्त है ।हम दिन में कई मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं और उसे डिलीट कर देते हैं ।मगर यह जानकर आपको बहुत आश्चर्य होगा कि आपके आस-पास बहुत कम लोगों ने अभी भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है। आरोग्य सेतु मोबाइल एप की अपडेटेड वर्जन पर यह सुविधा उपलब्ध है कि यह बता सके आपकी 1 किलोमीटर या 2 किलोमीटर के दायरे में कितने लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है, तथा इस पर self-assessment किया है ।जो बेहद जरूरी है ।आपके लिए भी और दूसरों के लिए भी। ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के फायदे विदेश के कई देशों में देखे गए हैं ।मुझे यह जानकर बहुत ही आश्चर्य हुआ कि मेरे इलाके में 1 किमी के अंदर सिर्फ

शिक्षकों की हड़ताल समाप्त : शिक्षक संघ ने वापस लिया हड़ताल !

Image
बिहार राज्य संघर्ष समन्वय समिति की ओर से आज दिनांक 4 मई 2020 को अपने हड़ताल के समाप्ति की घोषणा की गई। जैसा सबको पता है कि बिहार के सभी प्राथमिक शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर थे। वही माध्यमिक संघ की बात की जाए तो वह 25 फरवरी से हड़ताल पर थे।  78 दिनों से लगातार हड़ताल पर बने रहने के बाद भी सरकार ने इनकी ओर ध्यान नहीं दिया ।शिक्षक संघ की ओर से लगातार प्रयास किए जाने के बाद प्रधान सचिव शिक्षा विभाग के स्तर की वार्ता हुई । वार्ता में यह निर्णय लिया गया कि हड़ताल के दौरान शिक्षकों पर जो भी दंडात्मक कार्रवाई की गई थी उसे वापस ले लिया जाएगा। हड़ताल की अवधि का वेतन शिक्षकों को तब मिलेगा जब इसकी कार्य की भरपाई करेंगे । शिक्षक को यह भी आश्वासन मिला की कोरोना संकट के बाद उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।  इसे सरकार की जीत समझा जा सकता है।भले ही आज सरकार जीत गए हो मगर शिक्षकों के मन में उन ७० शिक्षकों के मृत्यु का दर्द अभी भी है।  शिक्षकों के एक अन्य संघ टीईटी संघर्ष समन्वय समिति ने अपना हड़ताल 27 फरवरी को शुरू किया था ।जिनका हड़ताल अभी समाप्त नहीं हुआ। सरकार ने हड़ताल तो

हड़ताल पर रहना है या नहीं ....वोट करें....

Image
लिंक नीचे है... बिहार राज्य संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर बिहार के नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर है।  75 दिनों से अधिक गुज़र जाने के बाद भी हड़ताल जारी है । राज्य स्तरीय शिक्षक नेताओं ने स्पष्ट किया है कि मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी।फिर भी कई शिक्षकों के मन में यह आशंका होने लगी है । उनके मन की आशंका को दूर करने और इस दुविधा से निकलने के लिए प्रयास जारी है । बिहार के सभी शिक्षकों का मंतव्य लेने के लिए एक वेबसाइट लांच किया गया है जहां जाकर आप अपने मंतव्य को दे सकते हैं । बिहार के शिक्षकों के एक जुट प्रयास से हड़ताल शुरू हुआ था और अब आपके निर्णय से ही समाप्त होगा । इस  वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें । साइट पर पहुंचे और वहां जाकर वोट दें तथा दूसरे शिक्षकों के मंतव्य से भी अवगत हो सकेंगे। मैसेज को ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग बहुत वोट कर सके और सही निर्णय लिया जा सके। POLL https://sesmis.com/Strike/Polls.aspx

ZOOM APPLICATION उपयोग कैसे करें:

Image
ZOOM  APPLICATION का उपयोग कैसे करे ...... सबको पता है कि नोटबंदी के दौरान पेमेंट एप्स की कैसी चांदी हुई थी ।बिल्कुल वैसा ही कहानी लॉक  डाउन दौरान zoom app की है। Lockdown के दौरान "work from home" कांसेप्ट सभी छोटे-बड़े कंपनियों के लिए जरूरी हो गया ।ऐसे में इतने लोगों की एक साथ मीटिंग करने के लिए बहुत से मीटिंग एप्स ट्रेंडिंग में आ गए ।जिसमें ज़ूम ऐप ने लोगों को   सबसे ज्यादा प्रभावित किया। ज़ूम एक ऐसा एप्लीकेशन है जो एक बार में 100 से ज्यादा लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग की सुविधा देता है। इस एप्लीकेशन को ऑफिशियल वर्क को ध्यान में रखकर बनाया गया है ।इसलिए इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो ऑफिशियल वर्क के लिए सहायक होते हैं।  ज़ूम ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, साथ ही इसके इस्तेमाल के लिए हम इसके वेबसाइट पर जा सकते हैं ।  इसके फ्री और paid दोनों वर्जन में उपलब्ध है। ज़ूम ऐप में साइन इन करने के लिए सबसे पहले हमें एक ही अकाउंट क्रिएट करना होगा। जिसके लिए साइन अप ऑप्शन पर जाकर ईमेल आईडी डालनी होती है ।इस पर भेजे गए लिंक से हमे इसे वेरीफाई करना

17 मई तक बढ़ा लॉक डाउन

Image
LOCKDOWN RETURNS : लॉकडाउन को 17may 2020 तक बढ़ाया गया है ...... दूसरी बार लॉक डॉन बढ़ने के बाद लोगों को इस बात की आशा थी कि 3 मई के बाद लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा । मगर सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आज होम मिनिस्ट्री की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई इसमें यह बताया गया कि पूरे देश में आने वाले 17 मई तक लॉकडॉउन  बढ़ाया जा रहा है। बनाया गया तीन ज़ोन RED  ORANGE GREEN हालांकि इसमें यह भी बताया गया कि पूरे देश के सभी जिलों को रेड जोन, ऑरेंज ऑन और ग्रीन जोन में बांटा गया। जहां ग्रीन जोन की बात है वहां लोगों को काफी रियायत दे दी जाने की बात कही गई ।जबकि रेड जोन में किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी इसी प्रकार ऑरेंज उनमें कुछ शर्तों के साथ कुछ रियायत दी जाएगी। नहीं चलेगी बस ,ट्रेनें और हवाई जहाज. .. सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी ज़ोन में ट्रेन ,हवाई जहाज और बस का चलना  अभी सामान्य रूप से नहीं हो सकता है। आज दोपहर में सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया था कि दूसरे प्रदेशों में काम रहे मजदूर और छात्राओं को वापस लाने के लिए ट्रेनों का इंतजाम किया जाएगा।ये स्पेशल ट्रेनें

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भारी गिरावट....

Image
एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भारी गिरावट । बिहार में एलपीजी की कीमत मुख्य रूप से राज्य द्वारा संचालित तेल कंपनियों द्वारा निर्धारित की जाती है और वैश्विक कच्चे ईंधन की दरों के आधार पर मासिक आधार पर परिवर्तन के अधीन है। वैश्विक मार्केट में तेल की गिरी कीमत का फायदा अब घरेलू ग्राहकों को भी हो रहा है आज एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में कटौती की गई है आप अपने शहर की कीमत की जानकारी नीचे दिए गए लिस्ट से देख कर पता कर सकते हैं।  The Domestic LPG cylinder price in Bihar (Patna) stands at Rs. 621.   LPG (NON-SUBSIDISED) BIHAR SELECT YOUR CITY        CITY             MAY 2020।  APRIL 2020  AREARIA।          ₹ 621            ₹ 843.50   Banka।              ₹ 620।            ₹ 843  Begusarai         ₹ 601.50       ₹ 824  Bhagalpur         ₹ 620             ₹ 843  Bhojpur             ₹ 622             ₹ 844.50  Buxar                 ₹ 621             ₹ 843.50  Darbhanga        ₹ 619.50        ₹ 842  East Champaran ₹ 623           ₹ 845.50  Gaya                   ₹ 620