हड़ताल पर रहना है या नहीं ....वोट करें....

लिंक नीचे है...
बिहार राज्य संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर बिहार के नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर है।
 75 दिनों से अधिक गुज़र जाने के बाद भी हड़ताल जारी है । राज्य स्तरीय शिक्षक नेताओं ने स्पष्ट किया है कि मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी।फिर भी कई शिक्षकों के मन में यह आशंका होने लगी है । उनके मन की आशंका को दूर करने और इस दुविधा से निकलने के लिए प्रयास जारी है । बिहार के सभी शिक्षकों का मंतव्य लेने के लिए एक वेबसाइट लांच किया गया है जहां जाकर आप अपने मंतव्य को दे सकते हैं । बिहार के शिक्षकों के एक जुट प्रयास से हड़ताल शुरू हुआ था और अब आपके निर्णय से ही समाप्त होगा ।
इस  वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें । साइट पर पहुंचे और वहां जाकर वोट दें तथा दूसरे शिक्षकों के मंतव्य से भी अवगत हो सकेंगे। मैसेज को ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग बहुत वोट कर सके और सही निर्णय लिया जा सके।


POLL






Comments

Popular posts from this blog

मुंगेर: कोरोना का नया हॉटस्पॉट

ZOOM APPLICATION उपयोग कैसे करें: