विशाखापत्तनम गैस लीक:: Viskhakapatnam gas leak::Vizag gas leak

आज सुबह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक बड़ा हादसा हो गया । इस हादसे कि खबर ने एक बार फिर सभी को  भोपाल गैस त्रासदी की याद दिला दी।विशाखापट्टनम से एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज की ख़बर आई। गैस रिसाव की घटना एक प्लास्ट्रिक फैक्ट्री में हुई। यहां से पीवीसी गैस लीक कि बात सामने आ रही है ।

 पीवीसी या स्टाइरीन गैस होती क्या है?
पीवीसी यानी पॉलीविनाइल क्लोराइड (Polyvinyl Chloride) का उपयोग बिल्डिंग मैटेरियल बनाने में होता है।पीवीसी दुनिया का तीसरा सबसे भरोसेमंद प्लास्टिक उत्पाद है।
पीवीसी गैस की वजह से आम लोगों की आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आना, बेहोश हो जाना जैसी चीजें हो जाती है।स्टाइरीन भी एक गैस है,लेकिन ये सॉलिड और लिक्वड रूप में भी मिलता है। ये फल ,सब्जी , मांस आदि में भी मिल जाती है। लेकिन इनका स्तर बेहद कम होता है। स्टाइरीन अपने पूर्ण असली रूप में हो तो आपको इसकी एक मीठी सी गंध आएगी। । यदि कोई भी व्यक्ति स्टाइरीन गैस अधिक मात्रा में  सूंघता हैं तो ये खतरनाक हो सकता है।
फिलहाल इन दोनों गैसों के लीक होने की बात कही जा रही है जिसका कारण अभी  11लोगों की मौत हो गई। 1000 से अधिक लोग इससे प्रभावित भी हुए हैं।


Comments

Popular posts from this blog

e-pass कैसे बनवाएं!!

शिक्षक सेवकों के सेवाशर्त नियमावली में बदलाव, बिहार सरकार ने किया बड़ा एलान