e-pass कैसे बनवाएं!!

ई-पास कैसे बनवाएँ. . . . . 

बिहार राज्य संघर्ष समन्वय समिति के हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद सभी शिक्षकों में यह संशय बना हुआ था कि उनका योगदान कैसे होगा। इस समस्या का हल निकालते हुए आज बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया ।
जहां  यह निर्देश दिया गया कि जो शिक्षक अपने जिला या प्रखंड में उपलब्ध है वह अपने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जारी निर्देश के अनुसार योगदान देंगे। परंतु अब समस्या उन शिक्षकों की हो गई जो इस परिस्थिति में अपने जिला में उपस्थित नहीं है ।उनके लिए यह निर्देश है कि वह e-pass बनवा कर यात्रा करें और अपने कार्य स्थल पर पहुंचकर वहां योगदान दें ।इसके लिए अच्छी बात यह है कि शिक्षकों को कुछ समय भी दिया गया। उनका योगदान तिथि 5.05.2020 ही माना जाएगा। E-pass के लिए  अप्लाई कैसे कर सकते हैं ?इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक  इंफॉर्मेशन को भरें। आप ही पास अप्लाई कर सकते हैंhttps://serviceonline.bihar.gov.in/

अन्य किसी जानकारी या सुझाव के लिए subscribe करें और कमेंट करें।
नीचे दिए demo video  को देखिए।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षक सेवकों के सेवाशर्त नियमावली में बदलाव, बिहार सरकार ने किया बड़ा एलान