17 मई तक बढ़ा लॉक डाउन
LOCKDOWN RETURNS :
लॉकडाउन को 17may 2020 तक बढ़ाया गया है ......
दूसरी बार लॉक डॉन बढ़ने के बाद लोगों को इस बात की आशा थी कि 3 मई के बाद लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा । मगर सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आज होम मिनिस्ट्री की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई इसमें यह बताया गया कि पूरे देश में आने वाले 17 मई तक लॉकडॉउन बढ़ाया जा रहा है।बनाया गया तीन ज़ोन
RED
ORANGE
GREEN
हालांकि इसमें यह भी बताया गया कि पूरे देश के सभी जिलों को रेड जोन, ऑरेंज ऑन और ग्रीन जोन में बांटा गया।
जहां ग्रीन जोन की बात है वहां लोगों को काफी रियायत दे दी जाने की बात कही गई ।जबकि रेड जोन में किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी इसी प्रकार ऑरेंज उनमें कुछ शर्तों के साथ कुछ रियायत दी जाएगी।
सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी ज़ोन में ट्रेन ,हवाई जहाज और बस का चलना अभी सामान्य रूप से नहीं हो सकता है।
आज दोपहर में सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया था कि दूसरे प्रदेशों में काम रहे मजदूर और छात्राओं को वापस लाने के लिए ट्रेनों का इंतजाम किया जाएगा।ये स्पेशल ट्रेनें होंगी ।इसमें केवल और केवल मजदूरों और छात्रों को लाने की व्यवस्था की जाएगी । सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जो भी मजदूर और छात्र अपने प्रदेश में वापस लौटेंगे उन्हें 14 दिनों से 21 दिनों तक का कुरांटीन टाइम पूरा करना होगा, तभी अपने घर जा सकेंगे।
बिहार की बात करें तो यह भी सभी जिलों को तीन ज़ोन में रखा गया है।
रेड जोन वाले जिले ::
मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्सर और गया।
ऑरेंज जोन वाले जिले ::
नालंदा, कैमूर (भभुआ), सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, सरन, नवादा, लखीसराय, बांका, वैशाली, दरभंगा, जहानाबाद, मधेपुरा और पूर्णिया।
ग्रीन जोन वाले जिला::
अररिया, जमुई, कटिहार, खगरिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल।
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 425 पहुंची।
Comments