# अनइंस्टॉल व्हाट्सएप #UninstallWhatsApp in trending :: why?

#UninstallwhatsApp  के पीछे की सच्चाई

ट्विटर भी बहुत ही अजीब है। यहां पर ट्रेनिंग में बने रहने के लिए लोग कुछ भी करते हैं ,मगर सफल नहीं होते हैं और कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कुछ चीजें ट्रेनिंग में आ जाती है और इसका कारण किसी को नहीं पता होता। #UninstallWhatsApp वैसे ही ट्विटर पर ट्रेंडिंग में गया जैसे कि कभी "जेसीबी की खुदाई" आई थी। इसके पीछे की के कारणों का पता नहीं चल पाया। यह ट्रेंडिंग में  काफी दिनों तक बना रहा और उसके ऊपर जोक्स भी बहुत बने। इनके के वायरल होने के पीछे कई कहानियां बनी है ।  ऐसी ही कहानी #UninstallWhatsApp के पीछे भी बताई जा रही है ।
दरअसल हाल के दिनों में कुछ सेलेब्रिटीज द्वारा कुछ गलत इनफॉरमेशन सोशल मीडिया पर दिया गया और बताया कि गलत इंफॉर्मेशन व्हाट्सएप के माध्यम से मिले थे। बाद में  उन्हें इसके लिए माफी भी मांगनी पड़ी। यही कारण है कि उनके फैन्स के द्वारा अनइनस्टॉल व्हाट्सएप ट्रेनिंग में आ गया ।
अब इसके पीछे की सच्चाई क्या है इसका खुलासा होना बाकी है।

Comments

Popular posts from this blog

e-pass कैसे बनवाएं!!

शिक्षक सेवकों के सेवाशर्त नियमावली में बदलाव, बिहार सरकार ने किया बड़ा एलान