HOME CRICKET SCORE LIVE शिक्षक सेवक और तालीमी मरकज के लिए इस सरकार एक बड़ा फैसला लिया है।उनके कार्य अवधी और अवकाश को के कर कई सुधार किए गए हैं। ग़ौरतलब है कि जिस सरकार को शिक्षक के सेवा शर्त को लागू करने में 5 साल का समय लग गया वहीं सरकार इन शिक्षा सेवकों को लेकर उदार रहती है। चुनावी साल होने के कारण सरकार लोक लुभावन घोषणा का साल होता मगर कोरो ना के कारण ये सब थोड़ा मुश्किल है ।फिर भी ये सरकार अपने मूल वोटर को लुभाने में लगी है। इसी क्रम में आज राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना में कार्यरत शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) की सेवा से संबंधित निम्नांकित बिन्दुओं के क्रियान्वयन हेतु विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है : 1. केन्द्र संचालन अवधि - कार्यरत शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) की कार्यावधि प्रातः 08 बजे से अपराहन 3.00 बजे तक की होगी गिशालयों के प्रातःकालीन होने से तदनुरूप समय में परिवर्तन होग...
Comments