SBI एटीएम से पैसे निकालने के लिए आज से लागू हो रहा है नया नियम





SBI ATM WITHDRAWAL WILL REQUIRE OTP

SBI एटीएम से पैसे निकालने के लिए आज से लागू हो रहा है नया नियम---

एसबीआई का डेबिट या एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले सभी ग्राहकों के लिए ये समाचार बहुत जरूरी हैं। आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है।एसबीआई के एटीएम से 10000 रुपये या इससे अधिक की रकम निकालने पर अब ओटीपी की आवश्यकता होगी। 18 सितंबर 2020 ये नियम दिन के लिए भी लागू होगी।इससे पहले तक रात में आठ बजे से सुबह आठ बजे दस हजार से अधिक रकम निकालने पर ही ओटीपी की जरूरत होती थी। यह नई व्यवस्था 18 सितंबर यानी आज से देश भर में लागू हो गई हैं। ये समाचार उन लोगो के लिए ज्यादा अहम है जो लोग अवी तक बैंक अकाउंट से फोन नंबर लिंक नहीं कर सके है या उनका कोई पुराना या आस्थाई नंबर लिंक कर रखा है। बैंक ने अपने सभी ग्राहकों से मोबाइल नंबर अपडेट करवाने को कहा है। बैंक के अनुसार एटीएम सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए ये कदम उठाया गया है। ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 जनवरी, 2020 से एसबीआई एटीएम के माध्यम से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 10,000 रुपये निकालने के लिए OTP आधारित नकद रुपया निकासी की शुरुआत की थी। लेकिन अब यह 24 घंटे के लिए लागू हो गई है। ओटीपी (one time password) इस्तमाल ग्राहक बस एक लेनदेन के लिए कर सकते हैं। इस नियम के आने से आप के पैसे अब सुरक्षित होगे लेकिन एक आधारभूत बात हमेशा याद रखें ,अपना ओटीपी किसी से शेयर ना करे । अब जब भी आप राशि निकालने के लिए एटीएम का सहारा लेंगे तो एटीएम स्क्रीन ओटीपी मांगेगा, वह OTP ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। ध्यान रखें ये सुविधा केवल एसबीआई एटीएम में उपलब्ध है।

गुगल से गायब हुआ Paytm app :: google terms conditions वायलेशन का आरोप लगा... ....जल्द आ रहा है न्यूज

4 घंंटे में वापास हुआ Paytm

Comments

Popular posts from this blog

e-pass कैसे बनवाएं!!

कोरोना वायरस का बिहार पर वार :: जीत या हार !!

17 मई तक बढ़ा लॉक डाउन