निष्ठा :: दीक्षा ऐप पर ऐसे रजिस्टर करें





Diksha app :: registration

🖥️🔴ONLINE

How to Register in Diksha App-
Online Nishtha Teachers` Training Programme 
 पहले Diksha App को Play Store से Download कर लें।

 Diksha App Downloading लिंक–

https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.diksha.app


1.Diksha App Download करने के बाद अपनी भाषा का चयन कर ” Countinue ” करें।

2.अब आपके सामने स्क्रीन पर तीन ऑप्शन मिलेंगे। Menu

"Teacher"  " Student" " Other"
आप Teacher (शिक्षक ) पर क्लिक करें।

3. Board का चयन करें, एवं State , Medium चुनें, एवं कक्षा का चयन करें आप चाहें तो 1 से 10 तक कक्षा का चयन कर सकते हैं। फिर दाखिल (रजिस्ट्रेशन)करें पर क्लिक करें।

इसके बाद Profile पर जाएं।

>Register Here पर क्लिक करें।

>नया फॉर्म खुलेगा जिसमें जन्म तिथि वर्ष, मोबाईल / ईमेल आइडी , पासवर्ड का चयन करें।

>

>एवं Register पर क्लिक करें।

>मोबाईल पर OTPप्राप्त होगा जिसे दर्ज कर SUBMIT पर क्लिक करें। अब आप: लॉगिन पेज पर आजाएंगे।

>MOBILE/ Email ID एवं पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

>Profile का चयन करें,

विवरण दाखिल करें
पर क्लिक करें।

अब विद्यालय/ संस्था का नाम दर्ज करें।

अपने स्कूल का UDISE CODE /Org ID अंकित करें।

शिक्षक अपना School ID दर्ज करें।

( अपने राज्य के विद्यालय / संस्था द्वारा अनुरोध किया गए ID दर्ज करें। इस आइडी को इस तरह अंकित करें।

अपें स्कूल का UDISE CODE + वरीयता क्रम ( स्कूल में आपकी वरीयता कितनी है) दर्ज करें।

जैसे अगर आपके स्कूल का UDISE CODE 123456789 है एवं विद्यालय में वरीयता क्रमांक 02 है तो 12345678902 अंकित करेंगे। एवं सबमिट करें।

आपका REGISTRATION पूरा हो चुका है। अब संबंधित कोर्स का चयन करें।

Comments

Popular posts from this blog

e-pass कैसे बनवाएं!!

कोरोना वायरस का बिहार पर वार :: जीत या हार !!

17 मई तक बढ़ा लॉक डाउन