SBI एटीएम से पैसे निकालने के लिए आज से लागू हो रहा है नया नियम
HOME CRICKET SCORE LIVE COVID-19 LIVE DATA SBI ATM WITHDRAWAL WILL REQUIRE OTP SBI एटीएम से पैसे निकालने के लिए आज से लागू हो रहा है नया नियम--- एसबीआई का डेबिट या एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले सभी ग्राहकों के लिए ये समाचार बहुत जरूरी हैं। आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है।एसबीआई के एटीएम से 10000 रुपये या इससे अधिक की रकम निकालने पर अब ओटीपी की आवश्यकता होगी। 18 सितंबर 2020 ये नियम दिन के लिए भी लागू होगी।इससे पहले तक रात में आठ बजे से सुबह आठ बजे दस हजार से अधिक रकम निकालने पर ही ओटीपी की जरूरत होती थी। यह नई व्यवस्था 18 सितंबर यानी आज से देश भर में लागू हो गई हैं। ये समाचार उन लोगो के लिए ज्यादा अहम है जो लोग अवी तक बैंक अकाउंट से फ...